logo

पुलिस की संरक्षण में दौड़ रहे रेत से भरे हुए ट्रैक्टर स्थानीय लोगों में दहशत

पोरसा शहर में इन दोनों रेत से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस की संरक्षण में दौड़ रहे हैं जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है स्थानीय लोगों के मुताबिक रेत के ट्रैक्टर रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 बजे तक दौड़ते हैं साथ ही ट्रैक्टरों पर लगे स्पीकर फुल आवाज में चलाए जाते हैं जिसकी वजह से लोगों की नींद खराब होती है साथ ही स्थानी लोगों का कहना है कि रेत से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली इतनी स्पीड में निकलते हैं जिससे छोटे-छोटे बच्चों में भैय व्याप्त है खास बात तो यह है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो चुकी है और पुलिस प्रशासन इन दिनों दलबल के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाल रहा है लेकिन फ्लैग मार्च को देखकर लोगों में दहशत नहीं है बल्कि लोगों को फ्लैग मार्च देखकर हंसी आती है लोग कहते हैं कि पुलिस फ्लैग मार्च गरीब जनता को दिखाने के लिए फ्लैग मार्च निकलती है लेकिन अपराधियों में और रेत माफियाओं में पुलिस खोप नहीं दिखता बल्कि पुलिस की संरक्षण में अपराधियों के और रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं स्थानी लोगों का कहना है कि शिकायत करें भी तो कहां करें क्योंकि अगर पुलिस से शिकायत करते हैं तो पुलिस अपराधियों को माफियाओं को बता देती है कि इसके द्वारा शिकायत की गई है जिसके बाद माफिया अपराधी उसे पर हावी हो जाते है।

47
4007 views